वाराणसी: रामनवमी पर JNU में हुए बवाल के विरोध में BHU के ABVP कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

punjabkesari.in Monday, Apr 11, 2022 - 06:24 PM (IST)

वाराणसी: रामनवमी पर जेएनयू में हुए बवाल के खिलाफ सोमवार को एबीवीपी की बीएचयू इकाई ने सिंह द्वार पर जोरदार प्रदर्शन किया। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि जेएनयू में रामनवमी का पूजन करने वाले छात्रों के साथ वामपंथियों ने मारपीट की। एबीवीपी ने मांग की है कि छात्रों पर हमला करने वालों और रामनवमी पूजन में विघ्न पहुंचाने वालों की गिरफ्तारी की जाए। 
PunjabKesari
एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कहा कि दिल्ली और कर्नाटक में रामनवमी पर वामपंथी विचारधारा के संगठन वालों ने पूजा पाठ और शोभायात्रा निकाल रहे लोगों पर हमला किया गया। इसी के विरोध में हम आज दिल्ली पुलिस और कर्नाटक सरकार से मांग कर रहे हैं कि छात्रों पर हमला करने वाले उन सभी वामपंथियों को तत्काल गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की ।

एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कहा कि हिन्दू और हिन्दुत्व पर हमला करने वालों के खिलाफ हम हमेशा विरोध करते रहेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि लाल आतंकियों और हन्दू संस्कृति के खाने वाले दीमकों ने पूजा पाठ के कार्य को हिंसा में बदल दिया। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि ऐसे वामपंथियों का हम पूर्जोर विरोध करते रहेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Recommended News

Related News

static