शामली गैस कांड : ABVP कार्यकर्ताओं ने मिल प्रशासन के खिलाफ किया हंगामा

punjabkesari.in Thursday, Oct 12, 2017 - 09:38 AM (IST)

शामलीः बीते दिनों हुए गैस कांड को लेकर अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के सैकड़ों कार्यकर्त्ताओं ने क्लक्ट्रेट में जमकर हंगामा किया। बता दें कि कार्यकर्त्ताओं ने हंगामा करते हुए डीएम शामली को ज्ञापन सौंपा और गैस कांड की निंदा की। कार्यकर्ताओं ने मिल प्रशासन के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

एबीवीपी के जिला अध्यक्ष नितिश कुमार ने कहा कि शामली में गैस लीक होने से इतना बड़ा हादसा हुआ है। इस मामले को लेकर हम डीएम के पास आए और कड़े शब्दों में इसकी निंदा की। डीएम से बातचीत कर शीघ्र ही इसमें जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर उन्हें जेल भेजा जाएगा।

उल्लेखनीय है कि बीते दिनों हुए गैस कांड को लेकर अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने क्लक्ट्रेट में जमकर हंगामा किया। बता दें कि शुगर मिल से निकले वेस्टेज को नष्ट करने के लिए डाले गए केमिकल से गैस के रिसाव के कारण सरस्वती शिशु मन्दिर स्कूल के 300 बच्चे बीमार हो गए थे। बच्चो को जिले के भिन्न भिन्न अस्पतालों मे भर्ती कराया गया था जहां पर बच्चो को उपचार दिया जा रहा है।