प्रयागराज में बड़ा हादसा: अमृत स्नान से पहले महाकुंभ में नाव पलटने से 2 श्रद्धालु लापता, 8 की हालत गंभीर

punjabkesari.in Wednesday, Feb 12, 2025 - 07:08 AM (IST)

Prayagraj News: प्रयागराज में मंगलवार को माघ पूर्णिमा के अमृत स्नान से पहले एक बड़ा हादसा हुआ, जब संगम में श्रद्धालुओं से भरी एक नाव पलट गई। हादसे के वक्त नाव में कुल 10 श्रद्धालु सवार थे, जिनमें से 8 को गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया, जबकि 2 श्रद्धालु लापता हो गए हैं।

महाकुंभ में नाव पलटने से 2 श्रद्धालु लापता, 8 घायल
मिली जानकारी के मुताबिक, यह हादसा माघ पूर्णिमा के स्नान से पहले हुआ था, जब श्रद्धालु संगम में स्नान करने के लिए नाव से जा रहे थे। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया। घायलों को एसआरएन अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है, जबकि लापता श्रद्धालुओं की तलाश के लिए एनडीआरएफ और जल पुलिस की टीम ने सर्च ऑपरेशन भी शुरू कर दिया।

लापता 2 श्रद्धालुओं की तलाश लगातार जारी
पुलिस के अनुसार, हादसे के वक्त नाव में सवार सभी श्रद्धालुओं ने लाइफ जैकेट पहनी हुई थी, फिर भी हादसा होने के कारण 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। लापता 2 श्रद्धालुओं की तलाश जारी है। जानकारी के मुताबिक, नाव में सवार श्रद्धालु देहरादून और कर्नाटक के रहने वाले थे।

अमृत स्नान के लिए विशेष तैयारियां
वहीं, माघ पूर्णिमा के अवसर पर होने वाले अमृत स्नान के लिए मेला प्रशासन ने खास इंतजाम किए हैं। प्रशासन ने मेला क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए एक विशेष योजना बनाई है। स्वास्थ्य कर्मियों को भी अलर्ट पर रखा गया है, ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटा जा सके।

मेला क्षेत्र को मंगलवार सुबह 4 बजे से 'नो व्हीकल जोन' किया गया है घोषित
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि मेला क्षेत्र को मंगलवार सुबह 4 बजे से 'नो व्हीकल जोन' घोषित किया गया है, लेकिन आपातकालीन सेवाओं को इस नियम से छूट दी गई है। यह नियम शाम 5 बजे से पूरे शहर में लागू होगा। यातायात व्यवस्था में कोई परेशानी न हो, इसके लिए सार्वजनिक और निजी वाहनों के लिए पार्किंग स्थल निर्धारित किए गए हैं। श्रद्धालुओं को स्नान घाट तक आसानी से पहुंचने के लिए इन व्यवस्था की योजना बनाई गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static