विद्युत विभाग की लापरवाही से हादसा: HT लाइन की चपेट में आने से 7 वर्षीय छात्र झुलसा...हाथ भी कटा, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
punjabkesari.in Sunday, May 18, 2025 - 04:30 PM (IST)

Amroha News, (मो. आसिफ): उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा में विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां घर के छत की बराबर से गुजर रही एचटी लाइन की चपेट में आने से एक 7 वर्षीय छात्र झुलस गया और उसका हाथ कट गया। हालत गंभीर देखते उसको हायर सेंटर रेफर किया गया है। ग्रामीणों ने कई बार अधिकारियों से शिकायत की थी लेकिन किसी ने भी उनकी समस्या का हल नहीं किया।
छात्र मेरठ हायर सेंटर रेफर
मामला अमरोहा जनपद के थाना सैदनगली क्षेत्र के नूरपुर खुद गांव का है। अजय का 7 वर्षीय बेटा रघु अपने घर की छत पर गया था। छत की बराबर से गुजर रही एचटी लाइन की चपेट में आ गया जिससे उसका हाथ कट गया और बुरी तरह झुलस गया। हालत गंभीर देखते हुए छात्र को मेरठ हायर सेंटर रेफर किया गया है जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं ग्रामीणों में विद्युत विभाग के खिलाफ आक्रोश फैला है।
अधिकारियों की लापरवाही के कारण हुआ हादसा
ग्रामीणों का कहना है कि विद्युत विभाग और अन्य अधिकारियों से इस एचटी लाइन को हटाने के लिए कई बार शिकायत कर चुके हैं लेकिन किसी भी अधिकारी ने इस तरफ ध्यान नहीं दिया। हादसा होने के बाद भी कोई अधिकारी गांव में नहीं पहुंचा है जिससे साफ जाहिर है कि विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण ही ये हादसा हुआ है। अगर अधिकारियों ने इस तरफ ध्यान देकर विद्युत लाइन का हटवा दिया होता तो ये हादसा नहीं होता।