बहराइच में जुमे की नमाज के दौरान हादसा: मस्जिद की छत गिरने से दो की मौत… 7 घायल

punjabkesari.in Saturday, Jun 04, 2022 - 08:01 AM (IST)

बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के नानपारा कोतवाली इलाक़े के एक गांव में शुक्रवार को जुमे की नमाज अदा करते समय एक पुरानी मस्जिद की छत ढह जाने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि सात अन्य घायल हो गये।

अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अशोक कुमार ने बताया कि नानपारा थानाक्षेत्र के जूड़ा गांव के मजरा खैरी पुरवा स्थित एक पुरानी मस्जिद में शुक्रवार को जुमे की नमाज अदा करने के लिए लोग एकत्रित हुए थे और इस दौरान मस्जिद की छत गिर गयी जिससे मुलिम खान (45) की मौके पर मृत्यु हो गई जबकि मलबे से आठ लोगों को निकाल गया। इलाजों को नानपारा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।

कुमार के अनुसार तीन लोगों की हालत गंभीर देखकर उन्हें बहराइच जिला अस्पताल भेजा गया जहां इलाज के दौरान दूसरे नमाजी इशहाद (32) की भी मृत्यु हो गई। एएसपी ने बताया कि सात अन्य घायलों का इलाज चल रहा है। मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Recommended News

Related News

static