मौसम विभाग के अनुसार UP के इन जिलों में मौसम लेगा करवट, बारिश और आंधी की संभावना

punjabkesari.in Sunday, Apr 26, 2020 - 07:39 PM (IST)

लखनऊः एक तरफ कोरोना महामारी ने देश की कमर को तोड़ कर रख दिया है। वहीं मौसम विभाग का अनुमान है कि उत्तर प्रदेश के पश्चिमी जिलों से लेकर बुन्देलखण्ड और रूहेलखण्ड के जिलों में अगले कुछ घण्टों में  बारिश और आंधी की आशंका है। विभाग के अनुसार इन जिलों में दोपहर 12 बजे के बाद 60 किलो मीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से धूलभरी आंधी चलने के साथ मौसम में तेजी से बदलाव आयेगा।

UP की इन 20 जिलों में मौसम लेगा करवट
मौसम विभाग के अनुसार ये जिले हैं - सहारनपुर, शामली, बागपत, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, गाजियाबाद, नोएडा, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, बलरामपुर, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, गोण्डा, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, बस्ती, शाहजहांपुर, हरदोई, सीतापुर, और बलिया शामिल हैं।

मई के पहले हफ्ते में पड़ेंगे लू के थपेड़े
मौसम विभाग ने यह भी जानकारी दी है कि 28 अप्रैल के बाद मौसम में एकाएक बदलाव आएगा। मौसम साफ होगा और तेज धूप निकलेगी। इसकी वजह से दिन और रात दोनों के ही तापमान में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। मई के पहले हफ्ते आते-आते प्रदेश के कई जिलों में लू के थपेड़े भी झेलने होंगे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static