गोरखपुर में सरकारी गाडइ लाइन के अनुसार मनेगी बकरीद

punjabkesari.in Thursday, Jul 23, 2020 - 05:22 PM (IST)

गोरखपुरः उत्तर प्रदेश के गोरखपुर मंडल तथा आस पास के क्षेत्रों में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों में कुर्बानी का त्योहार बकरीद को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुयी थी। बुधवार को सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन में कुर्बानी करने के लिए अनुमति दे दी गयी है। अब यहां सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार बकरीद मनायी जायेगी।

सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन में यह हिदायत दी गयी है कि भीड़-भाड़ नहीं होगी और लोग शांति से अपने-अपने घरों में त्योहार मनायेंगे। इस अवसर पर हजरत इबराहिम की सुन्नत की पैरवी में अल्प संख्यक समुदाय के लोग कुर्बानी देने के लिए बकरे खरीदते हैं तथा उसकी बलि देते है।

बता दें कि सरकार की गाइड लाइन आने के बाद अब लोगों में खुशी दिख रही है। वहीं लोगों में अगले दो-तीन दिनों में बाजार लगने की उम्मीद जग गयी है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static