योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति को लेखपाल लगा रहा था पलीता, एंटी करप्शन टीम ने 20 हजार रुपए रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Dec 11, 2023 - 06:53 PM (IST)

अम्बेडकरनगर: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भले ही जीरो टॉलरेंस नीति को लेकर भष्ट्र अधिकारियों और कर्मचारियों पर लगाम लगाने के मूड में रहती है। उसके बावजूद भी कुछ अधिकारी कर्मचारी योगी सरकार की नीतियों को पलीता लगाने में जुट हैं। ऐसा ही ताजा मामला अम्बेडकर नगर से आया है। जहां पर एंटी करप्शन टीम ने 20 हजार रुपए रिश्वत लेते लेखपाल संघ अध्यक्ष को गिरफ्तार किया है।
PunjabKesariबताया जा रहा है कि बैनामे की जमीन पर मकान बनवा रहे मकान मालिक को लेखपाल द्वारा धमकाकर अवैध वसूली की जा रही थी। पीड़ित ने मामले की जानकारी एंटी करप्शन को दी। मौके पर पहुंची टीम ने लेखपाल संघ अध्यक्ष रूपेश यादव को रंगे हाथ घूस लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।

पीड़िता के मुताबिक सोनगांव के पास एक व्यक्ति से बैनामे की जमीन को खारिज दाखिल करवाने को लेकर लेखपाल से कई बार मिल चुका था। लेकिन लेखपाल उसे हीला हवाली देकर मामले को टाल दे रहे थे। उसके जब कई बार पीड़ित ने अनुरोध किया तो उससे 40 हजार रुपए की डिमांड की गई। पीड़ित ने जब पैसे देने से मना कर दिया गया तो ग्राम समाज की जमीन का हवाला दिया गया। मजबूर होकर पीड़ित ने बीस हजार रुपये देने के लिए राजी हो गया। इस बीच गुप्त तरीके से एंटी करप्शन की मौके पर पहुंची और आरोपी लेखपाल को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों ने बताया कि आरोपी लेखपाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। विधायक कार्रवाई के बाद उसे जेल भेज दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static