दारोगा पर भड़के ग्रामीण, गौकशी कराने का आरोप लगाते हुए किया थाने में किया हंगामा

punjabkesari.in Saturday, Dec 22, 2018 - 05:03 PM (IST)

मेरठः मेरठ में एक दारोगा की कार्यशैली और स्थानीय लोगो को प्रताड़ित करने से ग्रामीणों का दारोगा के खिलाफ गुस्सा फूट पड़ा। हंगामा करते हुए सैकड़ों लोग थाने पहुंच गए और यहां दारोगा को खूब खरी खोटी सुनाई। इतना ही नही लोगों का आरोप है कि दारोगा की मिलीभगत से क्षेत्र में गौकशी हो रही है।

अधिकारियों की मानें तो जानी थाना इलाके के सिवाल कस्बा में चौकी इंचार्ज दारोगा धनवीर सिंह गौकशी की सूचना पर क्षेत्र में निकले थे। इसी से नाराज़ गौकशी करने में संलिप्त रहने वाले अपराधी किस्म के लोग उनसे नाराज़ हो गए और उन्होंने थाना पर जमकर हंगामा काटा ताकि दारोगा को वहां से स्थानांतरित किया जा सके। 

हालांकि हंगामे की जो वीडियो वायरल हो रही हैं उनमें लोग दरोगा पर ही गंभीर आरोप लगा रहे हैं। लोगों का आरोप है कि दारोगा की मिलीभगत से क्षेत्र में गौकशी, अवैध वसूली आदि गैरकानूनी कार्य हो रहे हैं । फिलहाल मामले में आलाधिकारियों ने जांच बैठा दी है । आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही दारोगा धनवीर को दोबारा कस्बा सिवाल चौकी का चार्ज दिया गया , धनवीर पूर्व में भी यहां इंचार्ज रह चुके हैं ।

 

Ruby