कोरोना वायरस को लेकर सांप्रदायिक टिप्पणी करने के मामले में आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Apr 06, 2020 - 04:22 PM (IST)

अलीगढ़ः उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में कोरोना वायरस महामारी को लेकर सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक टिप्पणी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि अतरौली थाना क्षेत्र में रहने वाले मुरसिम अली नामक व्यक्ति ने रविवार को कोरोना वायरस को लेकर सोशल मीडिया पर एक सांप्रदायिक टिप्पणी की थी।

उन्होंने बताया कि इस मामले में उसके खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 153-ए (विभिन्न समुदायों के बीच नफरत फैलाना) और 505 (2) (भड़काऊ बयान देना) तथा राष्ट्रीय आपदा अधिनियम की सुसंगत धारा में मामला दर्ज किया गया था और उसे रविवार को ही गिरफ्तार कर लिया गया था।

इस बीच, अलीगढ़ शहर से समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खान ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी. को एक शिकायती पत्र देकर हिंदू महासभा की राष्ट्रीय महासचिव पूजा शकुन पांडे के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। खान का आरोप है कि पूजा ने नई दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से जुड़े मामले को लेकर भड़काऊ बयान दिया है और ऐसा करके उन्होंने माहौल खराब करने की कोशिश की है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static