बलिया में 10वीं कक्षा की छात्रा से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, शादी का झांसा देकर 3 महीने तक किया शोषण...फोटो वायरल की दी धमकी
punjabkesari.in Monday, Mar 31, 2025 - 09:10 PM (IST)

Ballia News, (मुकेश मिश्र): उत्तर प्रदेश के बलिया में शादी का झांसा देकर दसवीं कक्षा की छात्रा के साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाने तथा फोटो वीडियो सोसल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने वाले एक शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
शादी का झांसा देकर पिछले तीन महीने से शारीरिक सम्बन्ध
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत आरोपी को मनियर बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस का कहना है कि मनियर थाना क्षेत्र के एक गाँव में कक्षा दसवी की छात्रा के परिजनों ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि एक युवक प्रेम चंद चौहान उसकी पुत्री को शादी का झांसा देकर पिछले तीन महीने से शारीरिक सम्बन्ध बना रहा था। जब इस बात की जानकारी पीड़िता के परिजनों को हुई तो प्रेम चंद चौहान उन्हें जान से मारने की धमकी देने लगा तथा लड़की का फोटो, वीडियो वायरल करने की भी धमकी देने लगा।
लड़की की जिंदगी बर्बाद कर देगा और उसकी शादी नहीं हो पाएगी
इतना ही नहीं उसने कहा कि वह लड़की की जिंदगी बर्बाद कर देगा और उसकी शादी नहीं हो पाएगी। जिसके बाद आरोपी युवक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के साथ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।