Real Beauty, न्यूयॉर्क में भारत की एसिड अटैक पीड़िता बन गई लाखों की प्रेरणा

punjabkesari.in Friday, Sep 09, 2016 - 04:30 PM (IST)

नई दिल्लीः एसिड अटैक पीड़िता रेशमा कुरैशी ने कभी साेचा भी नहीं होगा कि उसे न्यूयार्क फैशन वीक में भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा। ये उनके लिए गर्व और खुशी का मौका था। इलाहाबाद की रहने वाली रेशमा पर 2 साल पहले जानलेवा एसिड अटैक हुआ था। इस हमले में उनकी एक आंख पूरी तरह से खराब हो गई और चेहरा जल गया था। बावजूद इसके उसने हार नहीं मानी और एसिड अटैक के खिलाफ एक मुहिम के साथ जुड़ गईं।

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
इस मुहिम के चलते ही उनके कई सारे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए, जिसे 1.3 मिलियन लोगों ने देखा। इसके बाद उन्हें न्यूयार्क फैशन वीक में रैम्प वॉक करने का मौका मिला। रेशमा ने न्यूयार्क फैशन शो में भारत की डिजाइनर अर्चना कोचर की डिजाइन का सफेद गाउन पहनकर वॉक किया। रेशमा कहती है कि इस कोशिश का मकसद बाकी एसिड अटैक की शिकार लड़कियों में एक आत्मविश्वास जगाना है। उन्हें बताना कि उनकी जिदंगी खत्म नहीं हुई है।