‘शराब बंदी’ को लेकर ACP लखनऊ पुलिस ने PM-CMO काे किया ट्वीट, बाद में मांगी ‘माफी’

punjabkesari.in Tuesday, May 05, 2020 - 12:47 PM (IST)

लखनऊ: एसीपी लखनऊ पुलिस के अधिकारी अनिल द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को किया गया ट्वीट सोसल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह ट्वीट के माध्यम से उत्तर प्रदेश में चालू की गई शराब की बिक्री पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं। अनिल ने ट्वीट किया, ‘शराब की बिक्री पर तत्काल रोक लगाई जानी चाहिए...40 दिन की मेहनत बर्बाद हो रही है।’’

PunjabKesari

हालांकि बाद में एसीपी ने अपने ट्वीट पर माफी मांगी। उन्होंने एक और ट्वीट करते हुए कहा, ‘‘अनजाने में गलत ट्वीट हो गया। मैं क्षमा चाहता हूं।’’

PunjabKesari

ACP के ट्वीट का कई लोगों को मिला समर्थन 
एसीपी के ट्वीट को कई लोगों का समर्थन मिला और उसने भी उनके ट्वीट को री-ट्वीट कर दिया। शेख नाम के युवक ने कहा, ‘‘ आखिर इसमें गलत क्या है जो आपको माफी मांगनी पड़ रही है। सर गलत को गलत ही केहिये। जो डर के मारे सवाल बदल लें व इंसान नही होता।’’

रोहित त्रिवेदी ने ट्वीट कर कहा, ‘आपने कोई गलत बात नही बोली है, अभिव्यक्ति की आज़ादी सबकों है, 40 दिन जो पुलिस, स्वास्थ कर्मियों ने मेहनत की और अपनी जाने गवाई है, पत्थर खाए है उसपे सरकार ने एक दम पानी फेर दिया है। पुलिस कोरोना के मरीजों को पकड़े, पत्थरबाज़ों को देखे अब शराबियों को भी संभाले। हम आपके साथ है।’

वहीं रितेश यादव ने कहा, ‘‘इतना मजबूर ना हौं सर की गलत के सामने झुककर खुद से नजर ना मिला पाएं। आप बिल्कुल सही थे पहले।

PunjabKesari
शराब के लिए उड़ीं सोसल डिस्टैंसिंग की सरेआम धज्जियां 
गौरतलब है कि कोरोना महामारी के चलते देशभर में पिछले 45 दिन से लॉकडाउन घोषित किया गया है। सरकार ने तीसरे फेस के लॉकडाउन में शराब बिक्री पर लगी रोक हटा ली है। जिसके चलते सोमवार को उत्तर प्रदेश के हर जिले में शराब खरीदने वालों की भारी भीड़ जमा हो गई। इस दौरान सोसल डिस्टैंसिंग की सरेआम धज्जियां उड़ीं। कई जगह शराब खरीदने को लेकर लोग एक दूसरे से भिड़ भी गए। इतना ही नहीं अगले दिन लोग शराब पीकर जहां-तहां रोड़ पर पड़े दिखाए दिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static