लखनऊ के ACP ने शराब की बिक्री पर जताया ऐतराज, कहा- 40 दिन की मेहनत हो रही बर्बाद

punjabkesari.in Monday, May 04, 2020 - 06:29 PM (IST)

लखनऊः लॉकडाउन के तीसरे चरण में केंद्र सरकार की तरफ से रियायत दी गई है। जिसके चलते सरकार ने 3 जोन में इलाकों को बांट दिया है। जिसके चलते शराब की बिक्री पर छूट दी गई है। जिसके चलते शराब की दुकानों पर भीड़ आम देखी जा रही है। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। जिसके चलते सरकार के इस फैसले का यूपी पुलिस के एक अफसर ने विरोध किया है।

लखनऊ के ACP अनिल कुमार ने इस संबंध में ट्वीट कर सरकार से मांग की है कि तत्काल शराब की बिक्री पर रोक लगाई जाए। लखनऊ के एसपी ने लिखा है, “शराब की बिक्री पर तत्काल रोक लगाई जानी चाहिए। 40 दिन की मेहनत बर्बाद हो रही है।”

केंद्र सरकार की गाइनलाइन की तर्ज पर योगी सरकार ने यूपी में शराब की बिक्री पर छूट दी है। जिसके चलते शराब की दुकानों को खोले जाने के मुख्य सचिव की तरफ से आदेश दिए गए थे। 4 मई सुबह 10 बजे दुकानों को खोले जाने की हिदायत दी गई थी। दो हफ्ते के लिए बढ़ाये गए लॉकडाउन के दौरान प्रदेश को तीन जोन (रेड, ऑरेंज और ग्रीन) में बांटा गया है। 

Tamanna Bhardwaj