लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ होगी कार्रवाई : कठेरिया

punjabkesari.in Sunday, Nov 11, 2018 - 05:10 PM (IST)

मथुराः अनुसूचित जाति/ जनजाति आयोग के अध्यक्ष राम शंकर कठेरिया ने कहा कि बलात्कार और हत्या जैसे मामलों में ढिलाई बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ अविलंब कार्रवाई की जाएगी। शंकराचार्य आश्रम गोवर्धन में शंकराचार्य अधोक्सजानन्द देव तीर्थ से आशीर्वाद लेने के बाद कठेरिया ने राम मंदिर निर्माण के बारे में उनसे विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि वे यहां पर शंकराचार्य महराज का आशीर्वाद लेने आए हैं। साथ ही स्वीकार किया कि उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के बारे में महराज से विस्तार से चर्चा भी की। 

उन्होंने पत्रकारों से कहा कि एससी/एसटी वर्ग के साथ बलात्कार या हत्या जैसी घटना देश में कही पर भी होती है तो उनके कमीशन की टीम वहां पर तीन दिन में दौरा करती है। 24 घंटे मे उसकी रिपोर्ट डीएम और एसएसपी से ली जाती हैं। इसके बाद एक महीने में उसको मुआबजा दिलाने की जिम्मेदारी है। उस पर कार्रवाई हो और अगर कार्रवाई नहीं हुई है तो स्वत: संज्ञान लेकर दिल्ली में मीटिंग कर उस पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाती है। उससे पीड़ित को राहत मिलती है और दोषी पर कार्रवाई होती है। उनका कहना था कि समय पर कार्रवाई हो यह पहली जिम्मेदारी वे मानते हैं। लोकसभा चुनाव में भाजपा की संभावना के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी फिर प्रधानमंत्री बनेंगे और भाजपा की बहुमत की सरकार बनेगी। 
 

Ruby