पार्क में 82 पेड़ों को अवैध रूप से काटने के मामले एक्शन, रिफाइनरी थाने में केस दर्ज
punjabkesari.in Monday, Oct 13, 2025 - 07:48 PM (IST)
मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में पुलिस ने उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीएसआईडीए) के स्वामित्व वाले एक पार्क से विभिन्न प्रजातियों के 82 पेड़ों को अवैध रूप से काटने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, रिफाइनरी थाने में रविवार को दर्ज की गई प्राथमिकी में आरोप लगाया गया कि शनिवार को औद्योगिक क्षेत्र साइट (बी) स्थित पार्क संख्या छह से ‘यूकेलिप्टस' और ‘जूलीफ्लोरा' के कई पेड़ अवैध रूप से काटे गए। स्थानीय लोगों ने सामाजिक वानिकी प्रभाग को घटना की सूचना दी, जिसके बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे और बड़े पैमाने पर पेड़ों की कटाई की पुष्टि की।
पुलिस ने बताया कि बीएन ग्रुप, जेसीबी के मालिक बीके उपाध्याय और तीन अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ उत्तर प्रदेश ग्रामीण एवं पर्वतीय क्षेत्रों में वृक्ष संरक्षण अधिनियम, 1976 की धारा चार और 10 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राधिकरण ने भी इस मामले में एक अलग शिकायत दर्ज कराई है।
प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) रजनी कांत मित्तल ने बताया कि ‘रिफाइनरी वेलफेयर एसोसिएशन' के सहयोग से पार्क को रखरखाव और सौंदर्यीकरण के लिए बीएन ग्रुप को सौंप दिया गया। उन्होंने बताया, “जानकारी मिलने और तथ्यों की पुष्टि के बाद बीएन ग्रुप के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई।” पुलिस ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और सामाजिक वानिकी प्रभाग ने काटे गए पेड़ों को अपने कब्जे में ले लिया है।

