एग्जिट पोल को लेकर EC सख्त, कहा- 6 बजे से पहले पोल दिखाने वाली एजेंसी के खिलाफ होगी कार्रवाई

punjabkesari.in Monday, Mar 07, 2022 - 06:01 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में हो रहे चुनाव को लेकर भारत निवार्चन आयोग ने सख्त कदम उठाया है। आयोग ने नोटिस जारी करते हुए आदेश दिया दिया है कि 6 बजे से पहले  एग्जिट पोल दिखाने वाले टीवी चैनल, एजेंसी पर सख्त कार्रवाई की जा सकती है।


बता दें कि आज उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में 9 जिलों की 54 सीटों पर आज मतदान 6 बजे समाप्त हो जाएगा है। चुनाव आयोग के मुताबिक शाम 6 बजे मतदान की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगाी। उसके बाद ही कोई एजेंसी एग्जिट पोल दिखाती है।  10 मार्च को पांच राज्यों में चुनाव परिणाम के नीतजे आएंगे।

Content Writer

Ramkesh