एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी लगाएंगे 5000 नीम के पेड़, 35 लगाकर बताया- हर व्यक्ति को है 9 पेड़ की जरुरत

punjabkesari.in Sunday, Jun 20, 2021 - 02:19 PM (IST)

मुजफ्फरनगरः बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों मुजफ्फरनगर में अपने पैतृक गांव बुढ़ाना में परिवार के साथ समय समय व्यतीत कर रहे हैं। अभिनेता सिद्दीकी ने कोविड-19 काल में पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए एक मुहिम की शुरुआत की है, इस मुहिम के तहत नवाजुद्दीन ने 5000 नीम के पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा है और इस मुहिम की शुरुआत करते हुए आज 35 पेड़ नीम के लगाए हैं।

बता दें कि पंजाब केसरी से खास बातचीत में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बताया कि नीम के पेड़ों से उनका खास लगाव रहा है, वह जब भी फ्री रहते हैं ज्यादातर समय खेत पर ही व्यतीत करते हैं। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को 9 पेड़ की ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है तो हर व्यक्ति को कम से कम 10 पेड़ जरूर लगाने चाहिए। इसके साथ ही फिल्म अभिनेता ने जनपद वासियों से वैक्सीनेशन कराने की भी अपील की है, उन्होंने कहा है कि ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन कराएं, मास्क का प्रयोग करें, सैनिटाइजर का इस्तेमाल जरूर करें और सोशल डिस्टेंसिंग भी बनाए रखें।।

Content Writer

Moulshree Tripathi