‘अभिनेता राजपाल ने बयानबाजी बंद नहीं की तो होगा मानहानि का दावा’

punjabkesari.in Friday, May 04, 2018 - 12:21 PM (IST)

शाहजहांपुर: मुरली प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के माधौ गोपाल एवं पूर्व सपा नेता मिथिलेश कुमार के चेक बाउंस के मामले में न्यायालय से सजा होने के बाद अभिनेता राजपाल यादव ने अनर्गल बयानबाजी बंद नहीं की तो उसके खिलाफ मानहानि का दावा किया जाएगा।

माधौ गोपाल ने अपने अधिवक्ता एस के शर्मा के साथ पत्रकारों से कहा कि चेक बाउंस मामले में दिल्ली उच्च न्यायालय से सजा होने के बाबजूद अभिनेता राजपाल यादव लगातार अनर्गल और भ्रामक दुष्प्रचार कर लोगों को गुमराह कर रहे हैं। अभिनेता द्वारा लगातार उनकी छवि को खराब किया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उन्होंने दुष्प्रचार बंद नहीं किया तो मजबूरन उनके खिलाफ न्यायालय में मानहानि का दावा करना पड़ेगा।

उन्होंने बताया कि राजपाल यादव एवं उनकी पत्नी राधा यादव को मुरली प्रोजेक्ट्स प्रा.लि. दिल्ली द्वारा दायर किए गए चेक बाउसिंग के 7 मामलों में 6 माह की सजा और 11 करोड़ 90 लाख रूपए जुर्माना के रूप में अदा करने के आदेश कडकडडूमा न्यायालय दिल्ली द्वारा दिए गए थे। सजा होने के बाद से लगातार अभिनेता लोगों को गुमराह कर कह रहे हैं।

Anil Kapoor