अपर मुख्य सचिव गृह बोले- 51 हजार से ज्यादा मजदूरों को प्रदेश वापस लाया जा चुका

punjabkesari.in Thursday, May 07, 2020 - 05:18 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश सरकार में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि अलग-अलग राज्यों में फंसे 51 हजार से ज्यादा मजदूरों को प्रदेश वापस लाया जा चुका है। उन्होंने कहा कि गुरुवार को 43 ट्रेनें प्रवासी मजदूरों को लेकर प्रदेश में आ चुकी हैं। इन ट्रेनों की मदद से अलग-अलग राज्यों से 51371 श्रमिक पहुंचे। 

अवस्थी ने बताया कि गुरुवार को 12 बजे से पहले 13 और ट्रेनें आ जाएंगी लगभग 15500-15600 मजदूर और आएंगे। लगभग 43 ट्रेनों की और अनुमति हमने दे दी है। उन्होंने कहा कि गुजरात से 32599, महाराष्ट्र से 7000 से अधिक, पंजाब से 4700, तेलंगाना से करीब 2400, कर्नाटक से 1200 इस तरह लगभग 50000 लोग ट्रेनों से वापिस आ चुके है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static