मुख्यमंत्री कृषि ऋण माफी योजनाः अपर मुख्य सचिव ने कसे अधिकारियों के पेंच

punjabkesari.in Wednesday, May 23, 2018 - 06:04 PM (IST)

झांसीः उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव डॉ. अनूप चंद्र पांडेय ने सभी जिलाधिकारियों और मुख्य कृषि अधिकारियों को मुख्यमंत्री कृषि ऋण माफी योजना से जुड़ी सभी शिकायतों को पोर्टल बंद होने से पहले निपटा लेने के आदेश दिए हैं।

वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए इस मुख्यमंत्री ऋण माफी योजना की समीक्षा करते हुए डॉ. पांडेय ने कहा कि योजना को लेकर पोर्टल 26 मई तक खुला है इसलिए सभी जिले योजना से जुड़ी शिकायतों का निपटारा पोर्टल बंद होने से पहले कर लें। मुख्यमंत्री ने योजना के तहत जिस तरह से काम हो रहा है, उसे लेकर चिंता जताई है साथ ही नाराजगी भी व्यक्त की है। उन्होंने साफ किया कि मुख्यमंत्री 18 जून, 2018 को स्वयं इस योजना की समीक्षा करेंगे और इससे पहले सभी जिले मामलों को निपटा लें।

वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक में हिस्सा ले रहे जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने झांसी जिले की प्रगति के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ऑफलाइन 186 शिकायतों को मार्क नहीं किया गया क्योंकि किसानों ने यह सभी शिकायतें ऑनलाइन सत्यापन कराते समय मार्क करा दीं थीं अत: जिने में अब कोई भी शिकायत लंबित नहीं है।

Tamanna Bhardwaj