हेलीकॉप्टर से फूल बरसाने पर ADG की सफाई, कहा- सरकार के कहने पर किया ऐसा

punjabkesari.in Thursday, Aug 09, 2018 - 02:33 PM (IST)

मेरठः कांवड़ यात्रा के दौरान हेलीकॉप्टर से फूल बरसाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले को लेकर एडीजी प्रशांत कुमार ने सफाई देते हुए कहा कि सरकार के कहने पर ऐसा किया गया। इसे धार्मिक दृष्टि से नहीं देखा जाना चाहिए।

एडीजी ने कहा कि, लोगों के स्वागत के लिए फूलों का इस्तेमाल किया जाता है। प्रशासन सभी धर्मों का सम्मान करता है। गुरु पर्व, ईद, बकरीद और जैन त्योहारों में भी प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम करता है। उन्होंने बताया कि हेलिकॉप्टर भी शासन की तरफ से उपलब्ध कराया गया है।

बता दें कि, योगी सरकार के कार्यकाल की यह दूसरी कांवड़ यात्रा है। जिसके चलते वह कांवड़ियों के लिए हर व्यवस्था कर रही है। यूपी के कई जिलों में अधिकारी कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा कर रहे हैं। मेरठ में डीएम और एसएसपी ने सोमवार को हरिद्वार से आए कांवड़ियों पर फूल बरसाए थे। 

वहीं मंगलवार को एडीजी प्रशांत कुमार ने कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की थी। योगी सरकार की इस व्यवस्था से कांवड़िएं काफी खुश हैं और 'योगी तेरे राज में, मिल रहा सम्मान जहाज में' के नारे लगा रहे हैं।  

Deepika Rajput