एडीजी- 112 ने दिए निर्देश, कहा- राहत सामग्री देते समय अब फोटो नहीं खींचेगी PRV

punjabkesari.in Thursday, Apr 09, 2020 - 01:13 PM (IST)

लखनऊ: लॉकडाउन से सभी कारोबार पर बुरा असर पड़ा है। ऐसे में कुछ लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। योगी सराकार ने लोगों को राशन तथा भोजन मुहैया कराने का आदेश दिया है। वहीं कुछ लोग राहत सामग्री देते समय फोटो खींच कर सोशल मीडिया पर डाल देते है,इसकी वजह से जरूरत मंद लोग भी फोटो खिंचाने के डर से भूखा रहना पसंद करते है, लेकिन कैमरे के सामने आ कर खाना, राशन लेना पसंद नहीं करते है।


बता दें कि  यूपी 112 के एडीजी असीम अरुण ने पीआरवी को निर्देश दिए हैं कि राहत सामग्री देते समय तस्वीरें न ली जाएं। उन्होंने सभी जिलों के पुलिस कप्तानों को लिखे पत्र में कहा है कि अपने जिले में संचालित पीआरवी को राहत सामग्री देते हुए फोटो न खींचने के लिए निर्देशित करें।

Ajay kumar