हादसों के बाद प्रशासन हुआ सतर्क, कई ट्रेनें रद्द, कुछ का बदला रूट

punjabkesari.in Friday, Sep 08, 2017 - 11:49 AM (IST)

गोरखपुर: रेलवे ने पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मंडल में बाढ़ और अन्य कारणों से अनेक मेल तथा एक्सप्रेस गाड़ियों का निरस्तीकरण और मार्ग परिवर्तन करने का निर्णय लिया है। पर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि 7 से 19 अक्टूबर तक आगरा से प्रस्थान करने वाली 12180 आगरा कैंंट-लखनऊ जं. इन्टरसिटी एक्सप्रेस तथा लखनऊ जं. से प्रस्थान करने वाली 12179 लखनऊ जं. आगरा कैंट इन्टरसिटी एक्सप्रेस का संचालन निरस्त रहेगा।

कानपुर सेन्ट्रल से प्रस्थान करने वाली 14723 कानपुर सेन्ट्रल-भिवानी कालिन्दी एक्सप्रेस 08 से 19 सितम्बर तक तथा भिवानी से प्रस्थान करने वाली 14724 भिवानी-कानपुर सेन्ट्रल कालिन्दी एक्सप्रेस का संचालन 7 से 18 अक्टूबर तक निरस्त रहेगा। उन्होंने बताया कि इसी क्रम में 7 सितम्बर को दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 15274 दिल्ली-रक्सौल सत्याग्रह एक्सप्रेस गोरखपुर स्टेन पर और 8 सितम्बर को रक्सौल से प्रस्थान करने वाली 15273 रक्सौल-दिल्ली सत्याग्रह एक्सप्रेस गोरखपुर स्टेशन से चलाई जाएगी।

प्रवक्ता ने बताया कि आनंद विहार टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 12558 आनंद विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर सप्तक्रान्ति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-छपरा-मुजफ्फरपुर से तथा मुजफ्फरपुर से प्रस्थान करने वाली 12557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनस सप्तक्रान्ति एक्सप्रेस 8 सितम्बर को परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा-गोरखपुर से जाएगी।

उन्होंने बताया कि आनंद विहार टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 5530 आनंद विहार टर्मिनस-सहरसा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-छपरा-मुजफ्फरपुर से तथा गोरखपुर से प्रस्थान करने वाली 15052 गोरखपुर-कोलकाता पूर्वान्चल एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-छपरा-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाया गया है।