माफियाओं पर कार्रवाई जारी, बदमाश संजीव जीवा की सात बीघा भूमि को प्रशासन ने किया कुर्क

punjabkesari.in Friday, May 06, 2022 - 07:27 PM (IST)

शामली: उत्तर प्रदेश के शामली में शुक्रवार को शहर कोतवाली व आदर्श मंडी पुलिस ने कुख्यात बदमाश संजीव जीवा की करीब सात बीघा जमीन को कुकर् कर लिया है, जिसकी कीमत करीब सवा दो करोड़ रुपये है। पुलिस ने गांव बलवा में कुकर् की गई भूमि पर सरकार का बोडर् लगाकर उसे ग्राम प्रधान को देखरेख के लिए दे दिया है। जिले के एसडीएम सदर ब्रजेश कुमार ने कहा कि यह भूमि आपराधिक गतिविधियों के बलबूते अर्जित की गयी है। जिसे शासन के निर्देश पर कुर्क कर लिया गया है।

कुमार के नेतृत्व में शहर कोतवाली पुलिस व आदर्श मंडी पुलिस ने अपने-अपने क्षेत्रों में यह कारर्वाई की। कोतवाली क्षेत्र के गांव बलवा स्थित करीब साढे पांच बीघा भूमि तथा आदर्श मंडी की जाट कालोनी स्थित करीब सवा बीघा आवासीय जमीन को एसडीएम सदर के नेतृत्व में भारी पुलिस फोर्स ने जमीन को कुकर् कर लिया। इन जमीनों की कीमत करीब सवा दो करोड़ रुपये बतायी जा रही है। कोतवाली क्षेत्र के गांव बलवा स्थित भूमि पर सरकार द्वारा कुर्क करने का बोडर् लगाकर भूमि को फिलहाल गांव के प्रधान को देखरेख के लिए सौंप दिया गया है। वहीं आदर्श मंडी की जाट कालोनी स्थित भूमि को उच्चाधिकारियों ने अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Content Writer

Ramkesh