महामारी में प्रशासन लापरवाह, राजनेताओं को खुश करने की कोशिश

punjabkesari.in Saturday, May 01, 2021 - 11:02 AM (IST)

इटावा: नगर पालिका परिषद की ओर से कोरोना संक्रमण की इस विभीषिका के बीच में भी सैनिटाइजर की प्रक्रिया बड़े बड़े अफसरों के आवासों ओर राजनेता के घर उसको खुश करने के लिए की जा रही है लेकिन आम जनमानस इससे बिल्कुल ही दूर बना हुआ है। नगर पालिका परिषद के अधिकारी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को खुश करने के लिए उनके आवासों पर तो सैनिटाइजर कर ही रहे हैं इसके साथ ही राजनेताओं को भी सैनीटाइजर के जरिये खुश करने की कोशिश की जा रही है। यह तब है जब संक्रमण की विभीषिका से ना तो कोई प्रमुख ना तो कोई बड़ा ना तो कोई छोटा बचता हुआ दिखाई दे रहा है जब इस संक्रमण की विभीषिका से हर कोई यूज़ रहा है तो फिर ऐसे में नगर पालिका परिषद के अधिकारी इस तरह का भेदभाव करके आम लोगों को क्या संदेश देना चाहते हैं वहीं दूसरी तरफ जनता का आरोप है ना तो कहीं सैनिटाइजर हो रहा है ना ही साफ सफाई सब राम भरोसे है ।


 जानकारी लेने गई मीडिया नगर पालिका परिषद में ना तो चेयरमैन थे ना ही नगर पालिका के ईओ कोरोना की डर की वजह से यह दोनों अधिकारी अपने घरों में रहते हैं जनता का कोई ख्याल नहीं वही एक और नगर पालिका प्रशासन द्वारा बनाया गया  कोबिट हेल्प डेक्स बना मजाक  का विषय  कोबिट  हेल्प  डेक्स में  कुत्ते आराम फरमा रहे हैं अब देखने वाली बात हो गई क्या अगर कोई हादसा होता है या गंदगी से कोई वायरल फैलता है तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा।

 

Content Writer

Ramkesh