प्रशासन ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर

punjabkesari.in Tuesday, Dec 05, 2017 - 09:34 AM (IST)

अमेठी: उत्तर प्रदेश में छेड़छाड़, रेप, दहेज उत्पीड़न जैसी खबरें अब रोज की बात हो गई है। समाज के दोहरे मापदंड की वजह से सताई जाने वाली महिलाओं को जागरूक बनाने के लिए सोमवार को सुरक्षा सप्ताह मनाया गया। जिसके चलते उनके लिए एक और हेल्पलाइन शुरू कराई जाएगी।

बता दें कि सोमवार से शुरू होकर 10 दिसंबर तक नारी सुरक्षा एवं जागरूकता सप्ताह मनाया जाएगा। पहले दिन राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गौरीगंज में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक के.के गहलौत ने कहा कि कोई भी महिला शारीरिक व घरेलू हिंसा होने पर हेल्पलाइन नंबर 1090 पर फोन कर सूचना दे सकती है।

वहीं इस हेल्पलाइन की सबसे बड़ी खूबी यह है कि यहां आने वाली हर शिकायत पर तुरन्त कार्रवाई की जाएगी। यूपी में रहने वाली किसी भी महिला और युवती को अगर कोई मनचला अश्लील कॉल और एसएमएस करके परेशान कर रहा है तो वह 1090 पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकती है।