राशन की कालाबाजारी कर रही मिल पर प्रशासन का छापा, किया सीज

punjabkesari.in Wednesday, Dec 27, 2017 - 12:17 PM (IST)

आगराः उत्तर प्रदेश के आगरा में राशन की कालाबाजारी कर रही एक मिल पर प्रशासन ने छापा मारा है। तत्काल कार्रवाई करते हुए मिल को प्रशासनिक अधिकारियों ने सीज कर दिया है। साथ ही कालाबाजारी करने वाले लोगों तक पहुंचने के प्रयास किए जा रहे है।

जानकारी के मुताबिक सदर एसडीएम श्यामलता को सूचना मिली थी कि एक गाड़ी में सरकारी राशन की कालाबाजारी करके ले जाया जा रहा है। एसडीएम सदर श्यामलता ने गाड़ी को पकड़ने के बजाय कालाबाजारी करने वाले लोगों तक पहुंचने का डिसीजन लिया। वहीं गाड़ी का पीछा करती हुई एसडीएम एक मिल के गेट पर पहुंची। 

उन्होंने मिल के कर्मचारियों से दरवाजा खोलने के लिए कहा पर वह नहीं माने। इसके बाद एसडीएम ने मौके पर ही एसडीएम फतेहाबाद और पुलिस फोर्स को बुला लिया। जब मील का दरवाजा खुलवा कर अंदर देखा गया तो उन्हें भारी संख्या में सरकारी राशन की बोरियां मिली। 

बोरियों पर आरएफसी की मोहर लगी हुई थी। टीम ने शमशाबाद स्थित शकुंतला फ्लोर मिल को तुरंत सीज कर दिया और सरकारी राशन की कालाबाजारी करने वाले लोगों तक पहुंचने के प्रयास किए जा रहे हैं।