श्रावस्ती में बड़ा खुलासा! नेपाल बॉर्डर से 15 KM भीतर चल रही थी ''गुप्त क्लासें''..., अब ऐसे हुआ पर्दाफाश

punjabkesari.in Sunday, Apr 27, 2025 - 02:02 PM (IST)

Shravasti News: उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में प्रशासन ने कथित तौर पर अवैध रूप से संचालित 10 मदरसों को बंद करा दिया। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी देवेंद्र राम ने एक एक न्यूज एजेंसी को बताया कि श्रावस्ती में कुल 297 मदरसे हैं, जिनमें 192 गैर मान्यता प्राप्त हैं। शनिवार को नेपाल सीमा की 15 किलोमीटर परिधि में भारतीय क्षेत्र में 10 मदरसों को बंद कराया गया। इनमें कई तरह की अनियमितताएं पाई गई हैं।

किराए के मकानों और अर्धनिर्मित भवनों में अवैध मदरसे संचालित, कार्रवाई जारी
मिली जानकारी के मुताबिक, उन्होंने कहा कि इनमें से अधिकांश चोरी छिपे संचालित किए जा रहे थे, कुछ अवैध तौर पर किराए के मकानों या घरों में और कुछ अर्धनिर्मित भवनों में संचालित किए जा रहे थे। जिलाधिकारी कार्यालय (सूचना विभाग द्वारा) से जारी अधिकारिक बयान के अनुसार शासन के निर्देशानुसार जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी के निर्देश पर जिले में अवैध एवं बिना मान्यता के संचालित मदरसों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static