आदमखोर कुत्तों पर लगाम कसने के लिए प्रशासन ने शुरू किया अभियान, मथुरा से बुलाई गई टीम

punjabkesari.in Thursday, May 03, 2018 - 02:24 PM (IST)

सीतापुरः उत्तर प्रदेश में कुत्तों का आतंक सिर चढ़ कर बोल रहा है। आए दिन आवारा कुत्ते किसी ना किसी को अपना शिकार बना रहे हैं। जिसके चलते कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। अपनी लगातर होती किरकिरी देखकर प्रशासन अब नींद से जागा है। आदमखोर कुत्तों के बढ़ते खूंखार कारनामों पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन की तरफ से कवायद शुरू की गई है।

सूत्रों के मुताबिक मामला थाना खैराबाद इलाके का है। यहां बीते तीन महीनों में प्रशासनिक आंकड़ों के मुताबिक 10 बच्चों को आवारा कुत्तों ने मौत के घाट उतारा है। जिसके बाद प्रशासन ने एक समिति बनाकर इलाके में कॉम्बिंग शुरू की। कॉम्बिंग के दौरान ट्रेंकुलजर के जरिए मथुरा से आई टीम ने दर्जन भर कुत्तों को पकड़ा है।

वहीं आदमखोर कुत्तों पर अपना गुस्सा दिखाते हुए ग्रामीणों ने कई कुत्तों को पीट-पीट कर मार डाला। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट,एसडीएम व सीओ समेत भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे। 

Tamanna Bhardwaj