निर्वाचन प्रशिक्षण में अनुपस्थित कर्मियों पर प्रशासन सख्त, 18 के खिलाफ FIR दर्ज

punjabkesari.in Friday, Jan 28, 2022 - 11:55 AM (IST)

सुल्तानपुर: उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव के लिए सुल्तानपुर जिले में मतदान कार्मिकों के प्रथम चरण के प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनुपस्थित रहे 18 कार्मिकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की कार्यवाही की गयी है।  जिले के मतदान कार्मिकों के सहायक प्रभारी अधिकारी व जिला विकास अधिकारी डॉ डी.आर विश्वकर्मा ने बताया बताया कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन के लिए मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण 27 से 29 जनवरी तक आयोजित किया गया है।
 

उन्होंने बताया यह प्रशिक्षण प्रात: 10 बजे से दोपहर एक बजे एवं दिन में दो बजे से सायं पांच बजे तक दो पालियों में आयोजित किया गया है। प्रशिक्षण के पहले दिन 2000 कार्मिकों के प्रशिक्षण में 18 कार्मिक अनुपस्थित रहे। जिनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की कार्यवाही की गई हैं। अनुपस्थित पाये गये कार्मिकों में सहायक चकबंदी अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित विभिन्न स्कूलों के शिक्षक शामिल हैं। 

Content Writer

Ramkesh