प्रशासन ने माफिया पर कसा शिकंजा, अवैध रूप से अर्जित करीब 40 लाख की संपत्ति को किया कुर्क

punjabkesari.in Wednesday, Aug 31, 2022 - 07:54 PM (IST)

महाराजगंज: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अपराधियों माफियाओं पर कहर बनकर टूट रही है। इसी क्रम महराजगंज जनपद पुलिस भी अपराधियों पर शिकंजा कर रही है। जिला पुलिस ने ड्रग माफिया गोविंद गुप्ता की अवैध रूप से अर्जित करीब 40 लाख की संपत्ति को जिलाधिकारी के अनुमित पर कुर्क किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक माह पहले 686 करोड़ के अवैध नशीली दवा को बरामद किया था। जिलाधिकारी सतेंद्र कुमार के आदेश पर अवैध रूप से अर्जित किए करीब 40 लाख की संपत्ति को कुर्क किया गया जिसमें करीब 26 लाख की जमीन व 13 लाख की गाड़ियां शामिल हैं।

सीओ सुनील दत्त दुबे ने बताया कि नशीली दवाओं की तस्करी के आरोपी गोविंद गुप्ता को दवा माफिया घोषित किया गया हैं। पूर्व में आरोपी के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए थे। इसके आधार पर गैंगस्टर की कार्रवाई भी हुई। गैंगस्टर एक्ट में 14 (1) के तहत डीएम के आदेश पर आरोपियों द्वारा अपराध से धन कमाकर अर्जित की गई संपत्ति को कर्क किया गया है। उन्होंने बताया कि भारत नेपाल से नशीली दवाओं का काम कर गोविंद गुप्ता ने खूब संपति अर्जित की। उन्होंने कहा कि कार्रवाई के दौरान जिला अधिकारी, एसडीएम निचलौल रहे प्रमोद कुमार समेत कई थाने की पुलिस मौके पर मौजूद रही। 

 

Content Writer

Ramkesh