माफिया अतीक अहमद पर प्रशासन ने कसा शिकंजा, 24 करोड़ रुपये की संपत्ति किया कुर्क

punjabkesari.in Friday, Aug 12, 2022 - 07:51 PM (IST)

प्रयागराज: जिला मजिस्ट्रेट के छह अगस्त, 2022 के कुर्की के आदेश का अनुपालन करते हुए प्रयागराज पुलिस ने कुख्यात माफिया और आईएस-227 गिरोह के सरगना अतीक अहमद की कौशांबी स्थित 24 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति शुक्रवार को कुर्क कर ली। पुलिस के मीडिया सेल की विज्ञप्ति के मुताबिक, प्रयागराज पुलिस और राजस्व की टीम ने कौशांबी जिले में चायल तहसील के रसूलाबाद में हिस्ट्रीशीटर अतीक अहमद की 1.460 हेक्टेयर भूमि शुक्रवार को कुर्क की जिसकी वर्तमान समय में कीमत 24 करोड़ रुपये है।

पुलिस के अनुसार फिलहाल गुजरात की अहमदाबाद जेल में निरुद्ध अतीक अहमद के खिलाफ प्रयागराज के धूमनगंज थाने में 100 के करीब मुकदमे दर्ज हैं। कुर्की की कार्रवाई के दौरान पुलिस अधीक्षक (नगर), उप जिलाधिकारी (सदर), क्षेत्राधिकारी (द्वितीय), कौशांबी के उप जिलाधिकारी (चायल), धूमनगंज थाना के प्रभारी और पूरामुफ्ती थाना के प्रभारी मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि अतीक अहमद प्रयागराज की शहर पश्चिमी सीट से लगातार पांच बार विधायक रहा है और इसने समाजवादी पार्टी के टिकट से 2004 में फूलपुर लोकसभा सीट से चुनाव जीता था। 

Content Writer

Ramkesh