लोकसभा चुनाव: बस्ती में दिव्यांग मतदाताओं को घर से लाने और छोड़ने की व्यवस्था करेगा प्रशासन

punjabkesari.in Sunday, Mar 17, 2019 - 05:19 PM (IST)

बस्तीः देश में पहली बार एक अनोखी पहल के तहत उत्तर प्रदेश के बस्ती में लोकसभा चुनाव के दौरान दिव्यांग मतदाताओं का शत प्रतिशत मतदान कराने के लिए उन्हें घर से मतदान केंद्र लाने और फिर वापस छोड़ने की व्यवस्था जिला प्रशासन करेगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी और जिलाधिकारी ने कहा कि देश में पहली बार किसी जिले में दिव्यांग मतदाताओं को यह सुविधा प्रशासन की तरफ से उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि जिले के 2316 मतदान केंद्रों पर दिव्यांग मित्र तैनात होंगे और 1235 ग्राम पंचायतों में व्हीलचेयर की व्यवस्था रहेगी।

जिलाधिकारी ने बताया कि बस्ती लोकसभा क्षेत्र में 13 हजार से ज्यादा दिव्यांग मतदाताओं को अभी तक चिह्नित किया गया है। ऐसे मतदाताओं के चिह्नीकरण का काम 31 मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा।

Deepika Rajput