UP में प्रशासनिक फेरबदल, 14 आईपीएस अधिकारियों का किया गया तबादला

punjabkesari.in Tuesday, Jun 16, 2020 - 12:08 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पुलिस महकमे में तबादले का सिलसिला जारी है। उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार को देर रात भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 14 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है।

बता दें कि कानपुर के एसएसपी अनंत देव को पुलिस उपमहानिरीक्षक एसटीएफ लखनऊ में तैनाती दी गई है। अनंत देव की जगह सहारनपुर में तैनात रहे एसएसपी दिनेश कुमार पी को कानपुर का एसएसपी बनाया गया है। एसपी शाहजहांपुर एस चनप्पा को एसएसपी सहारनपुर बनाकर भेजा गया है। अपराध मुख्यालय पुलिस महानिदेशक में एसपी एस. आनंद को एसपी शाहजहांपुर बनाया गया है।
PunjabKesari
शासन द्वारा सोमवार रात जारी की गई तबादला सूची-
1. अनंत देव: डीआइजी/एसएसपी कानपुर नगर से डीआइजी एसटीएफ, लखनऊ
2. दिनेश कुमार पी: एसएसपी सहारनपुर से एसएसपी कानपुर नगर
3. एस चनप्पा: एसपी शाहजांहपुर से एसएसपी सहारनपुर
4. एस आनन्द: एसपी अपराध, डीजीपी मुख्यालय लखनऊ से एसपी शाहजहांपुर
5. आरपी सिंह: एसपी एटीएस लखनऊ से एसपी सीतापुर
6. एलआर कुमार: डीआइजी/एसपी सीतापुर से डीआइजी सतर्कता अधिष्ठान, लखनऊ
7. विक्रांत वीर: एसपी उन्नाव से एसपी हाथरस
8. गौरव बंसवाल: एसपी हाथरस से एसपी अपराध, डीजीपी मुख्यालय लखनऊ
9. सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज: एसएसपी प्रयागराज से प्रतीक्षा सूची में डाले गये
10. अभिषेक दीक्षित: एसएसपी पीलीभीत से एसएसपी प्रयागराज
11. रोहन पी कनय: एसपी साइबर क्राइम, लखनऊ से एसपी उन्नाव
12. जय प्रकाश: एसपी सीबीसीआइडी, लखनऊ से एसपी पालीभीत
13. अजय कुमार सिंह: एसपी, डीजीपी मुख्यालय लखनऊ से एसपी बागपत
14. प्रताप गोपेंद्र यादव: एसपी बागपत से एसपी डीजीपी मुख्यालय लखनऊ

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static