शिवपाल की मायावती को सलाह- सुप्रीम कोर्ट की बात मान कर धन लौटा देना चाहिए

punjabkesari.in Monday, Feb 11, 2019 - 12:13 PM (IST)

लखनऊः प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के नेता शिवपाल सिंह यादव ने मायावती सलाह देते हुए कहा है कि उन्हें सुप्रीम कोर्ट की बात माननी चाहिए। उन्होंने कहा कि स्मारक घोटाला मामले में बतौर नेता प्रतिपक्ष उन्होंने जनता के धन को बचाने की कोशिश की थी, लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट ने इस दिशा में पहल की है तो मायावती को सुप्रीम कोर्ट का सम्मान करना चाहिए।

एक निजी चैनल से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मायावती सरकार के दौरान जो स्मारक घोटाला हुआ, उसमें बड़े पैमाने पर कमीशन खोरी हुई थी। नेता प्रतिपक्ष रहने के दौरान मैंने इसका विरोध भी किया। आज सुप्रीम कोर्ट भी कह रहा है कि मायावती को अपनी और हाथियों की प्रतिमा पर हुए खर्च को लौटाना चाहिए, क्योंकि यह जनता के धन की बर्बादी है। अब उन्हें सुप्रीम कोर्ट की बात मान कर इसे लौटा देना चाहिए।

यूपी और उत्तराखंड में जहरीली शराब के कारण हुई मौतों पर शिवपाल ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार का ब्यूरोक्रेसी पर कोई नियंत्रण नहीं है। पुलिस अधिकारी भी सरकार की बात नहीं मानते हैं। सरकार हर मोर्चे पर फेल हो चुकी है। इसी वजह से जहरीली शराब का कारोबार भी बढ़ा है।

 

Tamanna Bhardwaj