109 BJP विधायकों को योगी की सलाह, कहा- बिना किसी दबाव और हिचक के करें काम

punjabkesari.in Wednesday, May 03, 2017 - 11:56 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को भाजपा के सभी नए विधायकों को संबोधित किया। उन्होंने पहली बार चुने गए 109 भाजपा विधायकों को संबोधित किया। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमें राज्यपाल का पूरा सहयोग मिल रहा है, राज्यपाल हमारे लिए अभिभावक के जैसे हैं। हमें जनप्रतिनिधि के दायित्व को निभाना चाहिए।

जानिए और क्या-क्या बोले सीएम योगी:-
- संबोधन कार्यक्रम में नए और पुराने विधायकों को स्वागत
- पहली क्लास शत प्रतिशत सफल है
- राज्यपाल राम नाइक समारोह में 5 मिनट पहुंचे
- लोकतंभ में समय बाध्यता अति महत्वपूर्ण है
- परंमपराओं को आगे बढ़ाने में राज्यपाल की अहम भूमिका
- राज्यपाल ने अनेक श्रेष्ठ परंपराओं को आगे बढ़ाया
- जनता की भावनाओं के अनुरुप काम करने में सफल होंगे
- ये हर्ष का विषय है कि राज्यपाल कार्यक्रम में पहुंचे
- प्रदेश की तकदीर और तस्वीर बदलने में देर नहीं लगेगी
- उत्तर प्रदेश पर प्रकृति और परमात्मा की असीम कृपा है
- लोकतंत्र में विधायिका का अपना महत्व है
- सार्वजनिक जीवन में पारदर्शिता जरुरी होती है
- संसदीय लोकतंत्र में विधायिका की भूमिका कोई नकार नहीं सकता
- सदन अपने आप को निखाने का एक सुंदर मंच है
- इस देश में हर व्यक्ति सांसद विधायक बनना चाहता है
- आपका आचरण आपके व्यक्तित्व का निर्माण करता है
- आने वाली पीढ़ियों के लिए आदर्श पेश करना चुनौती
- बिना किसी दबाव और हिचक के काम करें
- विधायकों और सांसदों पर ही उंगली उठती है
- विधानसभा को 90 दिनों तक चलाने की परंपरा कायम करें