पश्चिमी उप्र में उच्च न्यायालय की पीठ की मांग को लेकर अधिवक्ताओं का आंदोलन

punjabkesari.in Wednesday, Jan 30, 2019 - 03:36 PM (IST)

 

मेरठः पश्चिमी उत्तर प्रदेश में उच्च न्यायालय की पीठ की स्थापना की मांग को लेकर अधिवक्ताओं ने बुधवार को सिवाया गांव में एनएच-58 पर आंदोलन किया। उच्च न्यायालय की पीठ की स्थापना के लिए गठित केंद्रीय संघर्ष समिति के अध्यक्ष व मेरठ बार एसोसिएशन के प्रमुख राजेंद्र सिंह जानी ने ऐलान किया कि पीठ की स्थापना होने तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।

मेरठ बार एसोसिएशन के महामंत्री देवकीनंदन शर्मा ने संवाददाताओं से कहा कि 35 वर्षों से पश्चिम उत्तर प्रदेश की जनता उच्च न्यायालय की पीठ की स्थापना की मांग करती चली आ रही है। सात करोड़ की आबादी वाले इस क्षेत्र के लिए उच्च न्यायालय की पीठ स्थापित नहीं की गई है।

वहीं कई राज्यों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की जनसंख्या के बराबर आबादी होने पर ही उच्च न्यायालय की पीठ स्थापित कर दी गई है। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र की जनता के साथ अन्याय है। वकीलों के इस पूर्व घोषित कार्यक्रम के मद्देनजर प्रशासन द्वारा बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था।
 

Tamanna Bhardwaj