योगी सरकार की लगातार कार्रवाई से डरे आजम खान! जमा किए जौहर का सेस बकाया 1 करोड़ 37 लाख

punjabkesari.in Monday, Feb 22, 2021 - 08:13 PM (IST)

रामपुर: समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और रामपुर के वर्तमान सांसद आजम खान ने सोमवार को अपने ड्रीम प्रोजेक्ट मौलाना मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय का सेस बकाया भुगतान कर दिया है। इसके तहत उन्होंने कुल 1 करोड़ 37 लाख रुपए जमा किए। वहीं भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने बकाया धनराशि भी शीघ्र जमा करने की मांग की है।

PunjabKesari 

बता दें कि आजम खान पर रामपुर श्रम विभाग का करीब 1 करोड़ 37 लाख रुपये सेस का बकाया था। इसके लिए विभाग द्वारा कई बार नोटिस भी जारी किए गए। वहीं आजम खान व यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा इन नोटिसों का जवाब भी नहीं दिया गया। जिसके चलते रामपुर जिला प्रशासन द्वारा कार्रवाई करते हुए यूनिवर्सिटी के दो भवनों को सील कर दिया गया था। बता दें कि भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने इस बाबत यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत की थी।

PunjabKesari
गौरतलब है कि आजम खान और उनका बेटा वर्तमान में सीतापुर जेल में बंद हैं। आजम खान सहित उनकी पत्नी और बेटे के ऊपर कई मामले दर्ज हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static