कासंगज हिंसा के 3 दिन बाद इलाके में आम जन-जीवन हुआ सामान्य, सड़कों पर निकले लोग

punjabkesari.in Monday, Jan 29, 2018 - 12:20 PM (IST)

कासंगजः कासंगज में भड़की सांप्रदायिक हिंसा के 3 दिन बाद सोमवार को शहर में आम जन जीवन सामान्य हुआ है। आज साप्ताहिक बंदी के बावजूद लोगों ने दुकानें खोलीं और सड़कों पर थोड़ी-बहुत चहल पहल देखने को मिली। हालांकि जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखी है।

बता दें कि इस हिंसा में पुलिस ने अब तक 112 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें से 31 अभियुक्त हैं, जबकि 81 अन्य को एहतियातन गिरफ्तार किया गया है। हिंसा के मामले में अब तक 5 मुकदमे दर्ज किए गए हैं। इनमें से 3 कासगंज के कोतवाल की तहरीर पर दर्ज हुए हैं। 

वहीं पुलिस का दावा है कि स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है। लिहाजा अब कर्फ्यू लागू नहीं किया गया है। इलाके पर ड्रोन कैमरों की मदद से नजर रखी जा रही है।

गौरतलब है कि गणतंत्र दिवस के दिन भड़की हिंसा की आग रविवार को भी नहीं बुझ सकी। रविवार सुबह आगजनी की घटना के बाद दिन भर तनावपूर्ण शांति बनी रही। शांति बनाए रखने की दिन भर की सभी कवायद पर उस वक्त पानी फिर गया जब रात 10 बजे के करीब उपद्रवियों ने एक बंद मकान में आग लगा दी। हालांकि पुलिस ने स्थिति को तुरंत नियंत्रित कर लिया था।