अमेठी: 3 साल बाद लापता मां से मिले बच्चे, लिपट कर लगे रोने

punjabkesari.in Thursday, Aug 09, 2018 - 06:48 PM (IST)

अमेठीः अमेठी में तीन साल से लापता 2 बच्चों की मां को पुलिस ने उसके परिजनों को मिलवाया। जिसके बाद महिला व उसके परिजन बेहद खुश हैं। बताया जा रहा है कि महिला की मानसिक हालत ठीक का होने के कारण उसकों मेंटल अस्पताल रखा गया था।

बता दें कि पुरवा मजरे रेभा निवासी रामराज दूबे की पुत्री मंजू का विवाह ठेंगहा गांव निवासी ओम शंकर तिवारी के पुत्र संतोष तिवारी के साथ हुआ था। तीन वर्ष पूर्व मंजू अपने मायके गई थी और वहीं से अचानक लापता हो गई। तीन वर्ष बाद बुधवार को हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले की पुलिस मंजू को लेकर कोतवाली पहुंची।

पुलिस का कहना है कि महिला शिमला बालूगंज इलाके में मिली थी। उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं थी। जिसके चलते उसे मेंटल अस्पताल भर्ती कराया गया। यहां पर ठीक होने के बाद उसने अपने घर का पता बताया। जिसके बाद पुलिस ने महिला को उसके परिवार से मिलाया। तीन साल बाद अपने मासूमों को देखने के बाद मंजू अपने बच्चों और परिवारीजन से लिपट कर रोने लगी।

Tamanna Bhardwaj