7 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद काबू में आया स्कूल में घुसा तेंदुआ

punjabkesari.in Sunday, Jan 14, 2018 - 11:44 AM (IST)

लखनऊ: लखनऊ के एक स्कूल में तेंदुआ घुस आने से अफरातफरी मच गई। पुलिस ने बताया कि मूक बधिरों का यह स्कूल ठंड के कारण हालांकि बंद था, लेकिन चूंकि यह स्कूल आवासीय है इसलिए 60 बच्चें और कुछ शिक्षक वहां मौजूद थे। तेंदुए की सूचना पर वन अधिकारियों की एक टीम मौके पर गई और घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद तेंदुए को पकड़ लिया गया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि सेंट फ्रांसिको स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे में सुबह 10 बजकर 11 मिनट में एक तेंदुआ स्कूल में घुसते दिखाई पड़ा। देखते ही स्कूल के साथ ही आसपास के क्षेत्रों में हड़कम्प मच गया। पुलिस और वन विभाग की टीम बुला ली गई। 7 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उसे पकड़ा जा सका। उन्होंने बताया कि तेंदुए को बेहोश कर पकड़ा गया। उसे लखनऊ के प्राणि उद्यान ले जाया गया है।