खूब किरकिरी के बाद प्रशासन ने महिला के दिव्यांग पति को उपलब्ध कराई ट्राईसाइकिल

punjabkesari.in Friday, Apr 06, 2018 - 04:02 PM (IST)

मथुराः सरकारी दफ्तरों की पोल खोलता हुआ ये मामला मथुरा जिले का है। जहां एक महिला अपने विकलांग पति का विकलांगता सर्टिफिकेट बनवाने के लिए उसे पीठ पर लादकर सीएमओ ऑफिस घुमती रही, लेकिन किसी ने उसे सहारा देने की जहमत तक नहीं उठाई। वहीं जब ये मामला मीडिया के संज्ञान में आया तो खूब किरकिरी करवाकर प्रशासन ने महिला को गुरूवार को ट्राईसाइकिल और विकलांग सर्टिफिकेट उपलब्ध करा दिया है।

जानकारी के मुताबिक विमला और उसके पति को उसके गांव गिरधरपुर से बाकायदा गाड़ी से बुलवाया गया और विकलांग सर्टिफिकेट के साथ साथ ट्राई साइकिल भी उपलब्ध कराई गई, जिससे आज विमला खुश है। वहीं महिला विमला का कहना है कि मीडिया की वजह से ही उनको लाभ हो पाया है। साथ ही विमला ने बताया कि उसे अब कहीं आने जाने में दिक्कत नहीं होगी। 

इस मामले में जब डीएम से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि दंपत्ति मेरे पास नहीं आए थे। मीडिया में मैंने इस खबर को देखा मैंने तुरंत सीएमओ साहब से इसकी जानकारी ली। उसके बाद इन लोगों को ट्राई साइकिल उपलब्ध करा दी है। जबकि विमला का कहना है कि मीडिया की वजह से ही उसका काम हो पाया है। 


 

Punjab Kesari