आखिर किन बीमारियों से जूझ रहे हैं मुलायम सिंह यादव?

punjabkesari.in Wednesday, Oct 05, 2022 - 01:46 PM (IST)

लखनऊ: यूपी की सियासत में धरती पुत्र कहे जाने वाले सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है। इसी वजह से उनका वेंटिलेटर सपोर्ट नहीं हटाया जा रहा है। वहीं नेताजी को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के लिए दिल्ली एम्स और लखनऊ के एक्सपर्ट को भी बुलाया गया। मंगलवार रात 11 बजे के बाद से उनकी तबीयत ज्‍यादा खराब हो गई। उन्हें दूसरी बार क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) में शिफ्ट किया गया है, उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

इन बीमारियों से जूझ रहे मुलायम सिंह यादव
डॉक्टर्स के मुताबिक, मुलायम सिंह यादव हर महीने रूटीन चेकअप के लिए गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल आते रहते थे। लेकिन इस बार उन्हें ज्यादा समस्या का सामना करना पड़ा। उन्हें ऑक्सीजन लेवल कम होने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि, सपा मुखिया की दिक्कत केवल अस्थिर ऑक्सीजन लेवल नहीं है। रिपोर्ट्स के मुताबिक मुलायम सिंह यादव इसके अलावा किडनी इन्फेक्शन, यूरीन इन्फेक्शन, सांस लेने में दिक्कत जैसी बीमारियों से भी जूझ रहे हैं।

अनियंत्रित रहता है मुलायम का ब्लड प्रेशर  
अस्पताल के सूत्रों की मानें तो फेफड़े और किडनी की समस्या के अलावा मुलायम सिंह यादव का ब्लड प्रेशर भी अनियंत्रित है। हालांकि अभी उनके बीपी में सुधार हो रहा है। इसके लिए उन्हें हाई एंटी बायोटिक खुराज दी जा रही है।  फेफड़े की तकलीफ के चलते उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही है, ऐसे में उन्हें वेंटीलेटर पर सपोर्ट दिया गया है। इसके साथ ही किडनी की तकलीफ के चलते डायलिसिस भी की गई है।

मुलायम को देखने आ रहे कई नेता 
मुलायम सिंह यादव को देखने के लिए मंगलवार को उनके भाई शिवपाल यादव अस्पताल पहुंचे थे। वहीं सपा विधायक अब्दुलाह आजम, सपा नेता धर्मेंद्र यादव समेत कई पार्टी नेता उनका हालचाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे। वहीं अखिलेश यादव, बहू डिंपल यादव पहले दिन से अस्पताल में ही मौजूद हैं।

Content Writer

Tamanna Bhardwaj