राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद अखिलेश ने किया डिम्पल संग ताज का दीदार

punjabkesari.in Friday, Oct 06, 2017 - 03:12 PM (IST)

आगराः सपा के राष्ट्रीय अधिवेशन के बाद फिर से पार्टी अध्यक्ष चुने गए अखिलेश ने आज ताजमहल का रूख किया। इस दौरान अखिलेश अकेले नहीं बल्कि सपरिवार सहित ताज देखने पहुंचे। बता दें अखिलेश और पत्नी डिम्पल काफी लंबे समय बाद एक साथ दिखाई दिए है।

कल आगरा में हुई थी अखिलेश की ताजपोशी
उल्लेखनीय है कि 5 अक्तूबर यानि कि कल सपा का राष्ट्रीय अधिवेशन था, जिसमें अखिलेश की पार्टी के अध्यक्ष के रूप में फिर से ताजपोशी भी हुई। वहीं आज वह लखनऊ न जाकर पत्नी डिंपल संग ताज के दीदार को पहुंचे थे।

पत्नी संग ताज के दीदार को पहुंचे
बता दें कि सपा अधिवेशन में अखिलेश यादव को 5 साल के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया। अधिवेशन समाप्त होते ही वे डिम्पल के साथ शरद पूर्णिमा की चमकी में ताज दीदार के लिए निकल गए। अखिलेश के ताज प्रेम के कारण उन्होंने सुबह से ही तैयारी कर रखी थी जिसके लिए चमकी देखने के लिए 10 टिकट  उनके नाम से बुक कराई गई थी।

करीब 400 लोगों ने साथ खरीदी टिकट
बता दें, कि पूर्व सीएम अखिलेश यादव के साथ उनकी पत्नी डिंपल यादव, बेटी अदिति व टीना, बेटा अर्जुन ताज का दीदार किया। उन्होंने ताज महल में 11 से 11:30 बजे तक ताज को निहारा। इस शरद पूर्णिमा पर चमकी में ताजमहल के दीदार के लिए 400 लोगों ने टिकट खरीदे थे।