रामगाेपाल के जन्मदिन के बाद बदले शिवपाल के सुर, कहा-हम कल भी एक थे, आज भी एक हैं

punjabkesari.in Saturday, Jun 30, 2018 - 05:58 PM (IST)

गाजियाबादः शिवपाल ने केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि सरकार झूठ बोलने में माहिर है। इन्होंने एक भी वादा पूरा नहीं किया है। नोटबंदी से देश के लोग बर्बाद हो गए हैं। व्यापारियों का काम ठप हो गया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार अच्छे दिन लाने का वादा करते थी, लेकिन किसी के भी अच्छे दिन नहीं आए हैं।

इतना ही नहीं शिवपाल ने योगी सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यूपी में छोटे से लेकर बड़े अधिकारी तक कोई भी मुख्यमंत्री के कंट्रोल में नहीं है। जिसके चलते प्रदेश में भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल रहा है।

वहीं भाई राम गोपाल के जन्मदिन को लेकर शिवपाल ने कहा कि परिवार में कोई झगड़ा था ही नहीं। हम कल भी एक थे, हम आज भी एक हैं। बस सबको इकट्ठा बैठने की जरुरत है।

महागठबंधन के सवाल पर शिवपाल ने कहा कि लोकतंत्र और देश को बचाने के लिए सभी पार्टियों को बीजेपी के खिलाफ इकट्ठा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने कुछ किया नहीं है। इसके लिए बीजेपी को हटाने के लिए जितने ज्यादा लोग इकट्ठा होंगे उतना अच्छा होगा।  

Tamanna Bhardwaj