BJP को फायदा पहुंचाएगा तो नहीं होगा मुकदमा’, चंद्रशेखर आजाद के बाद रोहिणी घावरी के निशाने पर अब कौन?

punjabkesari.in Tuesday, Oct 14, 2025 - 01:47 PM (IST)

लखनऊ: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद की कथित पूर्व प्रेमिका रोहिणी घावरी ने पिछले कई महीनों से उनके खिलाफ मोर्चा खोल रखी है। घावरी लगातार नगीना सांसद पर कई गंभीर आरोप लगा चुकी हैं। इसी बीच में अब उन्होंने अब भाजपा को भी आड़े हाथों ले लिया है। उनका कहना है कि अगर कोई आपराधी नेता भाजपा को फायदा पहुंचा रहा है तो उसके खिलाफ कोई मुकदमा दर्ज नहीं होगा।

आपको बता दें कि नगीना सांसद के खिलाफ मुकदमा ना दर्ज होने के कारण रोहिणी घावरी ने पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को भी आड़े हाथों ले लिया है। रोहिणी ने कहा कि कोई भी अपराधी नेता बीजेपी को फायदा पहुंचाएगा तो उसपर मुकदमा नहीं होगा। ऐसा हमने सुना था लेकिन आज देख भी रही हूं।

मंच पर ही रोने लगे सासंद चंद्रशेखर आजाद, गर्लफ्रेंड रोहिणी के आरोपों पर दिया जवाब
पूर्व प्रेमिका के विवादों में घिरे नगीना सीट से सांसद चंद्रशेखर आजाद का दर्द आज प्रयागराज में छलकने लगा। दरअसल, दलितों के मुद्दे पर बात करने गए आजाद मंच पर ही भावुक होकर रोने लगे। इस दौरान उन्होंने गर्लफ्रेंड रोहिणी घावरी के कई आरोपों का जवाब भी दिया। वहीं, चंद्रशेखर आजाद... आंखों से आंसू पोंछते हुए बोले- "मेरे भाइयों की पीठ पर लाठियां बरसाई जा रही हैं।"

आपको बता दें कि प्रयागराज के कादिलपुर स्थित राजरानी गार्डन में आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन के दौरान वे मंच पर बोलते-बोलते रो पड़े। उन्होंने कहा, “मेरे भाइयों पर लाठियां बरसाई जा रही हैं। उन्हें अपमानित किया जा रहा है। इसी बीच उन्होंने अपना चश्मा उतारकर आंसू पोंछे। पूरी खबर पढ़ें...
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static