जंगल से निकला कर हाथी ने गांव में मचाया तांडव, 3 को किया घायल

punjabkesari.in Thursday, Jun 24, 2021 - 02:32 PM (IST)

बहराइच: जिले के वन्यजीव प्रभाग के कतर्निया घाट रेंज अंतर्गत आम्बा गांव में बुधवार रात को उसक समय हड़कंप मच गया जब रात होते ही जंगल से निकलकर हाथी ने जमकर उत्पात मचाया। हाथी की आमद से गांव में कोहराम मच गया । हाथी ने पहले मोहर्रम अली के खेत मे बांस के पेड़ों को नुक्सान पहुंचाया उसके बाद लक्ष्मी पति करन के कच्चे मकान को ढहा दिया।  उसके गृहस्ती का सारा सामान तहस नहस कर दिया। पलंग चारपायी को भी हाथी ने तोड़ दिया। घर में रखे 3 कुन्तल धान व एक कुन्तल करीब गेंहू को भी हाथी खा गया । घर मे रखा मोबाइल भी हाथी ने पैर रख कर तोड़ दिया घर मे सो रही लक्ष्मी घर गिरने की आवाज सुनी तो वह डर गई और अपनी जान बचाने के जैसे भागी तो हाथी ने उसे दौड़ा लिया भागते समय गड्ढे मे गिरने से उसके कमर मे गम्भीर चौंट आई है। हाथी का कोहराम यही नही थमा उसने घर के बाहर इकत्रित भीड़ पर हमला बोल दिया जिसमे उम्मेद अली पुत्र इन्सान अली व मोहर्रम अली, लक्ष्मी पति शंकर को भी दौड़ा लिया जिससे उनको भी चोन्ट आई है। लोगों ने घटना की सूचना वन विभाग को दी मौके पर पहुंचे वन कर्मियों ने कई राउंड फायरिंग की लोगो ने पटाखे दगाये तब जाकर जंगल की तरफ हाथी भागा। अभी दो दिन पुर्व ही इसी टस्कर हाथी ने तीन घरों को ढहाया था ।
PunjabKesari
ग्रामीणो ने की जंगल के किनारे बाड़ा लगाने की मांग
बताया जा रहा है कि पिछ्ले दो दिनों से टस्कर हाथी द्वारा हो रहे हमले को देखते हुए आम्बा गांव के ग्रामीणो ने जंगल के किनारे किनारे बाड़ा लगाने की मांग की है। वन विभाग से जंगल से सटे आबादी की तरफ सोलर लाइट लगवाने की मांग की है ग्रामीणों ने वन विभाग से गश्त बढ़ाने व सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। कतर्निया घाट रेंजर राम कुमार के निर्देश पर सदर बीट इंचार्ज बिछिया जमुना विश्वकर्मा ने वाचर संग घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति का आंकलन किया। आबादी मे लगे विद्युत पोलो पर बल्ब टंगवाये जिससे की रोशनी की वजह से हाथी आबादी की तरफ़ न पहुंच सके ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static