हवालात में हुई रामजी मिश्रा की मौत के बाद अब मां को भी आया हार्ट अटैक, मौत

punjabkesari.in Thursday, Aug 02, 2018 - 01:54 PM (IST)

भदोहीः उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में 2 महीने पहले पुलिस हवालात में टेपों चालक रामजी मिश्रा की मौत हो गई। जिससे पूरा परिवार सदमे में आ गया था। अभी परिजन उसकी मौत के गम से बाहर नहीं आए थे कि पुत्र की मौत व बंटवारे का सदमा न झेल पाने की वजह से मां की भी मौत हो गई। मां की मौत से परिवार को दोहरा सदमा पहुंचा है।

मामला गोपीगंज नगर के फूलबाग का है। यहां के रहने वाले टेंपो चालक की रहस्यमय परिस्थितियों में हवालात के अंदर मौत हो गई थी। परिजनों ने आरोप लगाया था कि राम जी मिश्रा की मौत लॉकअप में पुलिस पिटाई से हुई है। जिसके बाद इसकी मामले की जांच शुरु की गई। इस मामले की जांच मजिस्ट्रेट में चल रही है।

बता दें कि रामजी मिश्र की मां विजयलक्ष्मी (65) वर्ष अपने छोटे पुत्र पप्पू मिश्रा के साथ अपनी एक बेटी और एक नतिनी के साथ रहती थी। बेटे पप्पू मिश्रा के साथ जमीन के बंटवारे के विवाद में मां की हृदय गति रुक गई। वहीं रामजी की मिश्रा की भी मौत इस जमीन के झगड़े के कारण हुई। क्योंकि इस वजह से ही राम जी मिश्रा थाने शिकायत लेकर गए थे और उनकी वहां मौत हो गई। 
 

Tamanna Bhardwaj