नकली शराब पीने के बाद व्यक्ति ने आंखों की रोशनी गंवाई

punjabkesari.in Friday, Aug 24, 2018 - 12:16 PM (IST)

मुजफ्फरनगरः उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के झिंझाना पुलिस थाने के तहत आने वाले कमलपुर गांव में नकली शराब पीने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है क्योंकि उसने आंखों की रोशनी जाने की शिकायत की थी। शामली जिला अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी दीपक कुमार ने आज बताया कि मोहर सिंह को कल अस्पताल लाया गया।

कुमार ने बताया कि नकली शराब पीने के बाद सिंह की आंखों की रोशनी चली गई। उसे इलाज के लिए मेरठ मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। सब-डिवीजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) के पी सिंह ने बताया कि हाल ही में नकली शराब पीने से पांच लोगों की मौत हो गई और सात अन्य बीमार पड़ गए जिसके बाद गांव में चिकित्सा शिविर लगाया गया।

झिंझाना के थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा को घटना के संबंध में पुलिस लाइंस स्थानांतरित कर दिया गया है। बिदौली पुलिस चौकी के प्रभारी सब इंस्पेक्टर के पी सिंह समेत पांच पुलिसर्किमयों को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के लिए निलंबित कर दिया गया है।      


 

Tamanna Bhardwaj